-निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय में मिली खामियां
-गुणवत्ता विहीन मिला कार्य
-कठोरतम कार्रवाई के लिए कार्यदायी संस्था को चेताया गया
Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने शनिवार को भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत फुलवरिया में कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मानक अनुरुप नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की व विस्तृत रिपोर्ट तत्कालिक रुप में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
दोयम दर्जे की मिली सामग्री
निरीक्षण में पाया गया कि कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास के निर्माण कार्य में तृतीय ग्रेड की ईंटों का प्रयोग हो रहा है, कॉलम भी सीधे नहीं बने हैं, दरवाजा खिड़कियों के ग्रिल सही नहीं लगाए गए हैं। मौके पर निर्माण कार्य सामग्री दोयम दर्जे के मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कठोर कार्रवाई होगी
उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य लागत 177 लाख का है, जिसे नवंबर माह तक पूर्ण किया जाना है। निर्माण कार्यों में शासकीय धन का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।