अच्छी खबर : एक महीने में देवरिया में शुरू होंगे 13 नए आंगनवाड़ी केंद्र, सीडीओ ने कार्यों की समीक्षा कर दिए ये आदेश

Deoria News : विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पोषण समिति की बैठक संपन्न की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में बंद पड़े 13 आंगनवाड़ी भवनों के कार्यों को समीक्षा की गई। इन सभी भवनों पर छत लग चुकी है व फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इनको 25 दिनों में पूर्ण करने के साथ हस्तगत करने के निर्देश दिए गए।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रही गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप पर फीड करने की समीक्षा के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों के पोषण ट्रैकर एप पर फील्डिंग की स्थिति के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि सितंबर 2022 में 82.95% बच्चों का वजन पोषक ट्रैकर एप पर फीड किया गया था।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्देश दिया कि इस माह अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करा लिया जाए। पोषण ट्रैकर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के होम विजिट की स्थिति की समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि परियोजना बरहज, भटनी व बैतालपुर की होम विजिट की स्थिति न्यून पाई गई। पोषण ट्रैकर एप पर वीएचएनडी व सामुदायिक गतिविधियों का प्रतिशत फीडिंग में भी सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व रुद्रपुर परियोजनाओं की स्थिति सही नहीं पाई गई।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर एप के जरिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण शासन से किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। पोषण ट्रैकर एप की गतिविधियों की 15 दिनों पर समीक्षा की जाएगी।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…