सीडीओ की समीक्षा बैठक : लापरवाही बरतने पर देवरिया में 2 अफसरों को आरोप पत्र, आधा दर्जन से जवाब तलब, पढ़ें खबर

Deoria News: मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

मनरेगा / कन्वर्जेन्स के माध्यम से बनाये जा रहे अमृत सरोवर की समीक्षा मे 15 अगस्त, 2022 तक के लक्ष्य 237 के सापेक्ष कुल 272 तालाबों का चिन्हांकन करते हुए कार्य प्रारम्भ कराया गया है। शासन स्तर से 31 जुलाई तक प्रति विकास खण्ड 04-04 अमृत सरोवर को BISAG पोर्टल पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे।

सीडीओ ने मांगा जवाब
इसमें विकास खण्ड तरकुलवां द्वारा कोई प्रगति नहीं किये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया गया। विकास खण्ड भटनी एवं लार के कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आज ही कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पूर्ण नहीं होने पर माह अगस्त का मानदेय अवरूद्ध कर दिया जायेगा।

नोटिस जारी हुआ
योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 तक कराये गये कार्य को पूर्ण करने के लिए 28 जुलाई को निर्देश दिये गये थे कि प्रति विकास खण्ड कम से कम 200 अपूर्ण कार्य को पूर्ण करेंगे। जिसके सोपक्ष विकास खण्ड बरहज, बनकटा, देवरिया सदर, रूद्रपुर, लार, भागलपुर द्वारा सार्वधिक लम्बित कार्यों के सोपक्ष 100 से कम कार्य पूर्ण किये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ कम्प्यूटर आपरेटर को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।

7 अगस्त तक नियोजित करना सुनिश्चित करें
योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके समस्त महिला मेटों को चल रहे कार्य पर नियोजन की समीक्षा में विकास खण्ड बरहज, भागलपुर, भटनी, देसही देवरिया, लार एवं पथरदेवा द्वारा कोई महिला मेट नियोजित नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिए गये कि चयनित महिला मेटों को प्रशिक्षण दिलाते हुए चल रहे कार्य पर 7 अगस्त तक नियोजित करना सुनिश्चित करें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं