एक्शन : देवरिया में आवास योजना में पिछड़े सभी बीडीओ का रुकेगा वेतन, पढ़ें ब्लॉकवार लिस्ट

-सीडीओ ने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा
-आवास निर्माण की प्रगति अर्जित न किए जाने पर सभी बीडीओ के वेतन अवरूद्ध किये जाने का दिया निर्देश
-24 अगस्त तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति करें अर्जित

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Mukhya Mantri Gramin Awas Yojana ) के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश भी दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 24 अगस्त तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

इतने पेंडिंग हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 में जनपद में तृतीय किस्त के लिए कुल 12 आवास अवशेष हैं। इसमें बनकटा में 01, बरहज में 01, भागलपुर में 01, भलुअनी में 02, भटनी में 03, गौरीबाजार में 01, पथरदेवा में 01, सलेमपुर में 01 और तरकुलवा में 01 आवास लम्बित है।

पूर्णता पर जोर दें
समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। निर्देशित किया गया कि पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं 24 अगस्त तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

इतने लंबित हैं आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 में जनपद में वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 43 आवास अवशेष हैं। इसमें बैतालपुर में 08, बनकटा में 12, बरहज में 0, भागलपुर में 06, भलुअनी में 06, भटनी में 04, भाटपाररानी में 01, सदर में 01, देसही देवरिया में 01, गौरीबाजार में 02, लार में 04, रूद्रपुर में 01, सलेमपुर में 01 आवास हैं।

24 अगस्त तक हो काम
इसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराएं एवं 24 अगस्त तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

रोजाना मॉनीटरिंग हो
बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के फिल्ड स्तर के कर्मचारियों से आवास के निर्माण की रोजना मॉनिटरिंग कराई जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत हुए लाभार्थियों के आवास 24 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

रुकेगा वेतन
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 एवं 2020-21 में आवास निर्माण की प्रगति अर्जित न किए जाने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं