-सीडीओ ने की समस्त विकास खंडों से व्हॉट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच
-विकास खण्डवार 76 अधिकारी, कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित
-आज का वेतन, मानदेय किया गया अवरुद्ध
-स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए किया गया निर्देशित
Deoria News : देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज सुबह 10.30 बजे समस्त विकास खंडों से वाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें विकास खण्डवार 76 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन अवरुद्ध करते हुए अपने से संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि –
–ब्लॉक रामपुर कारखाना के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) वृन्दा सिंह, एकाउटेंट आशुतोष राव, टीए सुनिल नाथ तिवारी, बीएमएम अजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर (पंचायत) प्रियंका अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार ब्लॉक रुद्रपुर के अवर अभियंता ग्रा0अ0वि0 अजय प्रताप सिंह, टीए दीपचन्द गुप्ता, रामचन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र प्रसाद
ब्लॉक गौरी बाजार के एडीओ (एजी) मेवालाल भारती, एडीओ (को-ऑपरेटिव) विशाल कुमार सिंह, बोरिंग टेक्निशियन हरिओम पाण्डेय, एकाउटेंट मनरेगा आलोक मिश्रा, टीए हरिलाल यादव, रामभवन साहनी, ओम प्रकाश सिंह, रामदयाल साहनी, भगवान शाही, ऋषिकेश प्रताप सिंह
लार ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एकाउटेंट अनरेन्द्र गौतम, कम्प्यूटर आपरेटर दुर्गेश तिवारी, बीएमएम अमरदेव सिंह, टीए संजय कुमार सिंह
ब्लॉक सदर के एकाउटेंट जगदीश प्रसाद, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार राव, टीए नागेन्द्र मिश्र, संजय कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार, सुबाष चन्द्र, ब्रजेश सिंह, हरि गोविन्द सिंह, बीएमएम ज्योति बरनवाल, अनिता निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर ब्रजभूषण पाण्डेय, आनंद स्वरुप तिवारी, राजनन्दनी सिंह, खण्ड प्रेरक विनय कुमार पाण्डेय
ब्लॉक बरहज के कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार, टीए रामकरण, संतोष शर्मा, त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, ब्लॉक बनकटा के बीसी शिशिर तिवारी, देश दीपक राय
ब्लॉक भाटपाररानी के एकाउटेंट चन्दन, टीए रामनक्षत्र सिंह, विजय शंकर पाण्डेय, रंजीत कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार प्रसाद, एडीओ आईएसबी शिव कुमार देवी
ब्लॉक भटनी के बीटी रामदेव राव, जितेन्द्र कुमार भारती
ब्लॉक बैतालपुर के टीए दिग्विजय नाथ तिवारी, जय प्रकाश, उपेन्द्र प्रकाश राव, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र मिश्र
ब्लॉक देसही देवरिया के लेखाकार रघुनाथ यादव, क0स0 राजेश कुमार गौतम, टीए संतोष कुमार, बीएमएम अनित कुमार वर्मा, टीए शेषनाथ शर्मा
ब्लॉक भलुअनी के सहा विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश राय, बीटी अद्भूत शुक्ला, टीए शत्रुध्नदेव शाही, सुनील राय, सभापति मणि त्रिपाठी, राजचन्द्र यादव तथा
ब्लॉक सलेमपुर के टीए ऋतुदेव तिवारी, राजेन्द्र मल्ल, परमात्मा सिंह, अरुण कुमार तिवारी, अमरजीत, सुधाकर पाण्डेय तथा अवर अभियंता, ग्रा अ वि अजय प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले।