Deoria News : जल जीवन मिशन में सुस्ती पर दो फर्मों को नोटिस जारी, सीडीओ ने 10 दिन की मोहलत दी

-सीडीओ ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

-धीमी प्रगति होने के कारण दो फर्मों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के योजनाओं की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की गयी।

इतना काम हुआ है

अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि मेसर्स एलसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने 216 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। शिरोपरि जलाशय 74 नग का कार्य प्रगति पर है। 517 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 10315 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं। 12 डीपीआर में संशोधन किया जाना था, जो अभी तक लम्बित है।

ये है स्थिति

मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड ने 144 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया है। शिरोपरि जलाशय 16 नग का कार्य प्रगति पर है। 247 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 4756 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार यादव ने 17 डीपीआर में संशोधन करके अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है।

10 दिन में काम में तेजी लाएं

मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों फर्मों के धीमी प्रगति होने के कारण कड़े निर्देश दिये कि वे अपने प्रगति को 10 दिवस के अन्दर बढ़ाएं। जनपद देवरिया में कार्यरत 7 आईएसए (इम्प्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी) जिसमें कुमुद फाउण्डेशन आंवटित ग्राम पंचायतों में कम ग्रामवासियों से केपेक्स एकाउण्ट कम होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

नोटिस देने का आदेश दिया

जनपद में ऐसे गांवों की संख्या 114 है, जबकि 80 ग्रामों में व मानव उत्थान के आवंटित ग्राम पंचायतों की संख्या 117 है जो कि 130 ग्रामों में खाते खुलवाये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने धीमी प्रगति होने के कारण दोनो फर्मों को अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) से नोटिस देने का आदेश दिया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं