Deoria News : अगस्त से शुरू होगा आधार नंबर एकत्रीकरण का अभियान, जानें क्यों मांग रहा चुनाव आयोग ये निजी जानकारी

-आधार नंबर एकत्रीकरण के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त से चलेगा विशेष अभियान

-पूर्णतया स्वैच्छिक होगा आधार नंबर देना

-7 अगस्त और 21 अगस्त को समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित होगा विशेष कैम्प

Deoria News : उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुँवर पंकज ने बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commissioin) ने मतदाताओं से ऐच्छिक रूप से आधार नंबर का एकत्रीकरण किये जाने की कार्ययोजना बनायी है। आयोग से प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में 7 अगस्त एवं 21 अगस्त को मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर उपलब्ध कराने के लिए जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे प्रेरित

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए अभियान 1 अगस्त से प्रारंभ होगा, जिसमें बीएलओ घर-घर भ्रमण करके मतदाताओं का आधार नंबर एकत्र करने के साथ ही आवेदन पत्र फॉर्म 6-बी भी जमा करेंगे। साथ ही मतदाताओं को अपना आधार नंबर उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

सहायता भी की जाएगी

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि विशेष कैंप के दिन कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल, विलोपित अथवा संशोधित कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे आयोग की तरफ से नवीनतम फॉर्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित फार्म को भरने में उनकी सहायता भी की जाएगी।

आधार नंबर देने का अनुरोध किया

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधार नंबर एकत्रीकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है और इस आधार पर किसी का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं जाएगा। आधार नंबर की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी और उसे किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित अभियान के तहत अपना आधार नंबर देने का अनुरोध किया।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान