लड्डू खाने से बिगड़ी भाजपा पदाधिकारियों की तबियत : किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में खाए नामी मिष्ठान के लड्डू, खाद्य विभाग की टीम ने लिया सैंपल

Deoria news : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) की प्रेस वार्ता में खराब लड्डू खाने से कई पदाधिकारियों की तबियत खराब हो गयी।

पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजयेश्वरी सिंह और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र प्रेस वार्ता कर रहे थे। इसी बीच मयंक उपाध्याय और नसीम मंसूरी प्रेस वार्ता में गणेश मिष्ठान बस स्टैंड से लड्डू खरीदकर लेकर पहुंचे।

दुकान पर पहुंचे
लड्डू खाकर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा काशीपति शुक्ला, जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी समेत कई पदाधिकारियों को उल्टी होने लगी। मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए खाद्य निरीक्षक को सूचना दी और तत्काल दुकान पर पहुंच कर मिष्ठान की जांच करने के लिये कहा। वह दुकान पर स्वयं किसान मोर्चा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।

नष्ट कराए बचे लड्डू
दुकानदार गलत नाम से मिठाई की दुकान संचालित कर रहा था और खाद्य अधिकारी ने प्रथम दृष्टया जांच में मिठाई खराब होने की बात कही। उन्होंने मिठाई का सैम्पल लेकर जांच के लिये झांसी भेजा और दुकान के बचे हुए लड्डू को तत्काल नष्ट कराया। कार्रवाई पूरी होने तक किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मौके पर डटे रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं