Noida Wall Collapse : नोएडा में बाउंड्री वॉल गिरने से दब कर 4 की मौत, 13 मजदूर कर रहे थे काम, सीएम ने जताया दुःख

Noida news : यूपी की आर्थिक राजधानी नोएडा में बाउंड्री वॉल गिरने से एक दुखद हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है, उसका इलाज चल रहा है।

घटना के तुरंत बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (CP Alok Kumar Singh), डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) टीम के साथ मौके पर पहुंची।

सीएम ने जताया दुःख
वही एनडीआरएफ (the national disaster response force) स्थानीय नोएडा पुलिस और दमकल के कर्मी मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने के लिए आदेश दिया है।

सेक्टर 21 में हुआ हादसा
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को शहर के सेक्टर 21 में स्थित जलवायु विहार सोसायटी के निवासियों के अनुरोध पर वहां से गुजरने वाले ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत कराई जा रही थी। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ और बाउंड्री वॉल मजदूरों के ऊपर गिर गई।

13 मजदूर काम कर रहे थे
उन्होंने बताया कि उस वक्त कुल 13 मजदूर काम कर रहे थे। इसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य सभी को सकुशल बचा लिया गया हैं। प्राधिकरण प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।

30 साल पुरानी थी दीवार
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी की बाउंड्री वॉल 25 से 30 साल पुरानी थी और इसे सोसाइटी के लोगों की फेडरेशन ने बनवाया था। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर कहीं कोई दोषी मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
वहीं यूपी की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर में इस तरह के हादसे के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। लोगों का कहना है कि जब नोएडा जैसा शहर सुरक्षित नहीं है, तो दूर-दराज के गांव में मकान गिरने की घटनाओं को शासन कैसे रोक पाएगा।

खतरा बना हुआ है
स्थानीय लोगों के मुताबिक नोएडा की ऐसी कई पुरानी सोसाइटी हैं, जहां की बाउंड्री वॉल तिरछी लटकी हुई हैं और उनके गिरने का खतरा हमेशा बरकरार रहता है। लेकिन प्राधिकरण और प्रशासन की अनदेखी से उनका कोई हल नहीं निकल पा रहा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान