DEORIA BREAKING : सेमरौना पंचायत भवन का नक्शा बदलने वाले अवर अभियंता पर हुई कार्रवाई, डीएम ने लिया एक्शन

Deoria News : अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड देवरिया अबरार अहमद ने बताया कि रुद्रपुर ब्लॉक के सेमरौना में पंचायत भवन के नक्शे में परिवर्तन करने वाले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता तेज बहादुर पासवान को कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड देवरिया से संबद्ध कर दिया गया है।

4 कमरे कर दिए
सम्बद्ध रहकर अवर अभियंता प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे और प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेमरौना ग्राम पंचायत भवन की जांच रिपोर्ट में अवर अभियंता तेजबहादुर पासवान को बिना किसी अधिकार के पंचायत भवन के नक्शे में पूर्व स्वीकृत 8 कमरों को घटाकर 4 कमरे करने के मामले में दोषी ठहराया गया है।

अनुशंसा की है
जिलाधिकारी ने अवर अभियंता के विरुद्ध पंचायत सचिवालय और अंत्येष्टि स्थल में घटिया गुणवत्ता का कार्य करने के लिए कड़े अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। उक्त संबद्धिकरण उसी दिशा में उठाया गया कदम है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान