ज्यादती : एडवांस लेने के बावजूद बकाए का भुगतान नहीं कर रहा महागुन बिल्डर, डेढ़ करोड़ का बिजली बिल बकाया

ग्रेटर नोएडा

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी महागुन माइवूड्स में बिल्डर ने प्री पेड मीटर के जरिये सभी निवासियों से बिजली और पानी का एडवांस पैसा लिया था। इसके बावजूद भी बिल्डर ने न ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को पानी का बिल जमा किया है और ना ही एनपीसीएल को बिजली बिल का भुगतान किया है।

मई महीने का माइवूड्स सोसाइटी का बिजली बिल लगभग डेढ़ करोड़ का आया है। इसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई थी। जिसके निकल जाने के बाद लगभग पौने दो लाख की पेनाल्टी और देनी होगी। परन्तु महागुन ने सभी निवासियों से एडवांस पैसा लेने के बाद भी एनपीसीएल को बिजली का बिल जमा नहीं किया है।

निकल चुकी है लास्ट डेट
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से भेजे गए पानी के बिल में भी लगभग 37 लाख रुपए की बकाया राशि लंबित है। जबकि अंतिम तिथि 31 मार्च निकल चुकी है और महागुन बिल्डर ने बिल जमा नहीं किया है।

कट सकता है कनेक्शन
महागुन बिल्डर निवासियों से एडवांस पैसा लेकर उसको अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर रहा है। जबकि माइवूड्स निवासियों के पानी और बिजली कनेक्शन, बिल जमा न हो पाने के कारण कभी भी कट सकते हैं।

तुरंत जमा करे बिल्डर
माइवूड्स सोसाइटी के प्रयास वेल्फर ग्रुप के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया है और महागुन को तुरंत सभी बकाए बिल को जमा करने को कहा है। बिल जल्द जमा ना होने पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के ऑफिस में लिखित शिकायत कर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाई जायेगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं