DEORIA : भाजपा युवा मोर्चा विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगा, 3 दिन चलेगी यात्रा, जानें वजह

Deoria News : केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के 8 वर्ष पूरे होने पर आगामी 7, 8 और 9 जून को विकास तीर्थ बाईक रैली निकलेगी। इसकी तैयारी के लिये भाजयुमो के जिला पदाधिकारियों की बैठक औराचौरी पार्टी कार्यालय पर हुयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने कहा कि विकास तीर्थ बाइक रैली देवरिया के सभी विधानसभा के कम से कम एक उन विकास कार्य वाले स्थानों पर पहुंचेगी और जनसभा करेगी, जिसका काम भाजपा की सरकार में हुआ है या हो रहा है। इसके लिये एक-एक विधानसभा में दो-दो युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी।

पहले से तय हो

वो पदाधिकारी 3-4 दिन में मंडलों की बैठक कर तैयारी शुरू करा दें। विकास तीर्थ बाइक रैली में 75 बाइक से 150 युवा लगातार तीन दिन तक यात्रा करेंगे। इसलिये कब कहां रात्रि विश्राम करना है, किन स्थानों पर रैली को पहुंचना है, जनसभा करना है, सब मण्डल की बैठक से पहले तय कर लें।

ये रहे मौजूद

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मल्ल तथा संचालन जिला महामंत्री दिलीप सिंह ने किया। बैठक में भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, अनुपम सिंह, सुधांशु रंजन मिश्रा, प्रशांत तिवारी, शिखर, जयदीप मणि, शिवम गुप्ता, मदन उपाध्याय, अजीत भारती, रामप्रवेश और अक्षय आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं