ऐतिहासिक होगा भाजपा का ग्राम किसान समिति सम्मेलन : कृषकों का होगा पंजीकरण, पढ़ें पूरी तैयारी

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) के बरहज विधानसभा के नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति सम्मेलन के लिये तैयारी बैठक भलुअनी ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति संयोजक और सदस्यगण का सम्मेलन 16 अक्टूबर को दिन में 10 बजे से ब्लॉक सभागार में आयोजित होगा। इसमें सभी ग्रामों के संयोजक अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी में ग्राम किसान समिति सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। ग्राम किसान समिति सम्मेलन को सफल बनाने के लिये 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। सम्मेलन में आने वाले ग्राम किसान समिति के सभी सदस्यों का पंजीकरण किया जाएगा। सम्मेलन में आये हुए अतिथियों के स्वागत के लिये तोरण द्वार और भाजपा के झंडे लगाए जाएंगे।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि भलुअनी में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले ग्राम किसान समिति सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। बैठक का संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष काशीपति शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला महामंत्री किसान मोर्चा हरीश त्रिपाठी, अजित कुशवाहा, रितेश शर्मा, अष्टभुजा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सुनील जायसवाल, सुभाष सिंह, विनोद सिंह गुड्डू, सुरेश पाण्डेय, दीनबन्धु पाठक, शम्भू कुशवाहा, कैलाश शुक्ल, लोरिक यादव उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान