प्रभारी जनार्दन तिवारी ने देवरिया में किया जनसंपर्क : नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर ये बोले

Deoria News : ‘भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है, तो इसका सबका बड़ा कारण देवरिया में सर्व समाज का भाजपा को मिल रहा समर्थन है। आम लोगों तक मोदी और योगी सरकार की योजनाओं का जो लाभ पहुंचा है, उससे सभी वर्ग का विश्वास भाजपा के प्रति और मजबूत हुआ है।’

ये बातें भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री, देवरिया नगर पालिका के प्रभारी जनार्दन तिवारी ने चकियवा, देवरिया खास और उमानगर में लोगों से जन सम्पर्क के दौरान कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो काम व्यापारी, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों, रेहड़ी-पटरी व्यापारियों के लिये किया है, वो किसी अन्य दल की सरकार ने नहीं किया।

चुनाव प्रभारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई गुंडा व्यापारी से गुंडा टैक्स नहीं ले सकता, किसी महिला की तरफ बुरी नजर नहीं डाल सकता। अगर किसी ने दुःसाहस किया, तो उसकी सजा भाजपा सरकार में उसको बहुत ही भयानक मिलती है।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष संजय पाण्डेय, चुनाव संयोजक नित्यानंद पाण्डेय, रमेश सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, दिनेश शुक्ला, जेपी शर्मा, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सुरेश चंद गुप्ता, अभिजीत उपाध्याय, नवीन सिंह, धनुषधारी मणि, राहुल कुमार, विशाल पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, ब्रह्मा सिंह, अखिलेश मिश्रा आदि रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं