Deoria News : आरोग्य भारती की बैठक में योग पर हुई चर्चा, प्रांतीय उपाध्यक्ष ने लोगों से की ये अपील

Deoria News : देवरिया में आरोग्य भारती की एक बैठक कैम्प कार्यालय राघव नगर में हुई। इसमें आम लोगों को योग करने के फायदे बताकर जागरूक करने पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली व योग अपनाएं।

उन्होंने कहा कि योग में बहुत ऐसे आसन प्राणायाम, बंध, मुद्रा बताई गई हैं जिसको करने से व्यक्ति को आजीवन किसी दवाई की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। योग में वज्रासन ताड़ासन, सूर्य नमस्कार इत्यादि ऐसे आसन हैं, जिसको करने से व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रह सकता है।

बैठक में राहुल गुप्ता, समीर शर्मा, अंजलि मिश्रा, अंजली पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी, गामा तिवारी, कोलाहल यादव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान