DEORIA BREAKING : बरहज में अवैध खनन पर पूणेन्दु तिवारी ने प्रशासन को घेरा, डीएम ने दिया ये जवाब, देखें VIDEO

बरहज में अवैध खनन

Deoria News : देवरिया के बरहज विधानसभा (Barhaj Assembly) में डेंजर जोन में अवैध खनन पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और पूर्व प्रत्याशी पूणेन्दु तिवारी (Purendu Tiwari) ने जिला प्रशासन से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध खनन से विधानसभा के कई गांव पहले से ही प्रभावित हैं। ऐसे में डेंजर जोन में खनन की वजह से हालात और बिगड़ेंगे। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने जिला खनन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट साझा करने का आदेश दिया है।

निवासियों ने उठाई आवाज

दरअसल इलाके में अवैध बालू खनन की समस्या को लेकर महियवां और कोटवा पैना गांव के निवासियों ने उप जिलाधिकारी बरहज को एक शिकायती पत्र दिया था। अजय, प्रभाकर मिश्र, वशिष्ठ, रवि शंकर उपाध्याय, महेश, हनुमान और सत्यनारायण आदि की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया था कि ग्राम महियवां और कोटवा पैना के सामने डेंजर जोन होने के बावजूद नदी में अवैध रूप से बालू खनन हो रहा है।

उप जिलाधिकारी ने दिए रोकने के आदेश

ग्रामीणों ने कहा था कि, बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन किया जा रहा है। इससे इलाके के किसानों की भूमि प्रभावित हो रही है और उन्हें भारी क्षति हो रही है। साथ ही पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। इस अवैध खनन को रोकने के लिए एसएचओ बरहज को तत्काल आदेश देने की कृपा करें। इस पर एक्शन लेते हुए बरहज के उप जिलाधिकारी ने 3 जनवरी को एसएचओ को अवैध खनन रोकने का आदेश दिया था और उनसे आख्या रिपोर्ट मांगी थी। बावजूद इसके खनन माफिया का कारोबार चलता रहा।

13 घाट बंद कर दिए गए थे

इसके बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूणेन्दु तिवारी ने जिलाधिकारी से तत्काल इसे रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, 2009-10 से राप्ती सरयू संगम से पैना होते हुए भागलपुर तक माफिया के खनन से कई गांवों के कटान व रामजानकी मार्ग के बचाव को देखते हुए तत्कालीन प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, जेएन चैंबर व दुर्गाशंकर मिश्र के बरहज भ्रमण के समय उनसे मिलकर उनके आदेश के क्रम में डीएम देवरिया ने 13 बालू घाट बन्द कर डेंजर जोन घोषित किया था। मगर बस्ती के खनन माफियाओं के संगठित गिरोह ने अपनी दस्तक से सभी को हैरान कर दिया।

परमिट कैसे जारी हुए

उन्होंने आगे कहा है, डेंजर ज़ोन में खनन अधिकारी ने बाढ़ कार्य खण्ड की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए खनन परमिट जारी किए। इससे ऐतिहासिक राष्ट्रीय राजमार्ग 237-A, रामजानकी मार्ग, कोटवा महियवां, मुक्तिपथ को खतरा उत्पन्न हो गया है। ये काम तत्काल निरस्त हो। आखिर नियमों को ताक पर रख कर परमिट जारी क्यों किए गए? इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि खनन विभाग से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं