कोरोना का कहर : देश में कोविड के 1 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले, ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता

देश में कोविड के 1 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले,

New Delhi : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर भयावह हो रही है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। जबकि नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के ताजा मामले 3 हजार से अधिक सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए हैं। इस दौरान कुल 30,836 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। जबकि 302 लोगों की कोविड से मौत हुई।

4 लाख की गई जान

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 3,52,26,386 हो गए हैं। कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,71,363 हो गई है। अब तक कुल 3,43,71,845 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 4,83,178 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण भी रफ्तार से किया जा रहा है। अब तक देश में 1,49,66,81,156 वैक्सीन डोज दी गई है।

ओमीक्रॉन के 3000 नए केस मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमीक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले मिले हैं। उत्तर प्रदेश में इस वैरिएंट के 31 नए मरीज सामने आए हैं। ओमीक्रॉन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 संक्रमित डिस्चार्ज हो गए हैं।

68 करोड़ टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं