BREAKING : देवरिया पुलिस ने 4 लग्जरी वाहनों से 200 पेटी अवैध शराब बरामद की, 6 पकड़े गए

Deoria News : देवरिया जनपद की बनकटा थाना पुलिस (Bankata Thana Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब को बॉर्डर पर पकड़ लिया। पुलिस ने चार लग्जरी वाहनों को कब्जे में लिया है, जबकि तस्करी कर रहे 6 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। उन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

200 पेटी शराब मिली

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया थाना बनकटा पुलिस बिहार के सटे प्रतापपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने 4 लग्जरी वाहनों जिसमें दो स्कॉर्पियो, एक टाटा सफारी एक हुंडई सेंट्रो कार शामिल है, में छुपा कर रखी गई कुल 200 पेटी बंटी बबली देसी शराब बरामद की।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपए है।  टीम ने मौके पर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

चेकपोस्ट पर मौजूद टीम ने –

– आकाश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरेराम राजभर निवासी मुड़ियाड़ी थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार

– अमृतांश कुमार उर्फ सनी सिंह पुत्र स्वर्गीय योगेश्वर सिंह निवासी नरेंद्रपुर थाना आंदर जनपद सिवान

बिहार

– कृष्ण कुमार पुत्र महेंद्र भगत निवासी मैरवा टोला शकरा थाना मैरवा जनपद सिवान

– कुमार गौरव उर्फ सुजीत पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर यादव

– राहुल कुमार पुत्र योगेंद्र यादव और

– प्रिंस कुमार पुत्र जितेंद्र यादव निवासी खरगी रामपुर थाना जीरादेई जनपद सिवान बिहार को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब का कारोबार नहीं होगा

उन्होंने कहा कि टीम ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। देवरिया पुलिस अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपद में ना ही अवैध शराब बनने दी जाएगी, ना ही उसकी तस्करी होने दी जाएगी।

इस टीम ने पकड़ा

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बनकटा के उपनिरीक्षक संजय सिंह चंदेल, कॉन्स्टेबल राजकुमार, ईश्वरचंद, गणेश कुशवाहा, अजय मौर्या और मनीष यादव शामिल हैं।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…