अमारी गांव में मारपीट : पुलिस ने एक परिवार के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जानें पूरा मामला

Deoria News : देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana Police) के अमारी झांगा गांव (Amari Jhanga Village) के एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। मामला मारपीट से जुड़ा है।

जानकारी के मुताबिक देवरिया-हाटा रोड (Deoria-Hata Road) पर स्थित महुआडीह थाना क्षेत्र के अमारी झांगा गांव निवासी शुभकरन चौहान पुत्र सुंदर चौहान ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। इसमें पीड़ित ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

शुभकरन ने तहरीर में लिखा है कि भूमि विवाद में उसके पड़ोसी ने अपने पूरे परिवार सहित पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट की। इसमें उनके परिजनों को चोट आई है।

शिकायत पर महुआडीह पुलिस ने शंभू चौहान पुत्र गंगराज चौहान, शैलेश चौहान पुत्र शम्भू चौहान, बंधनी पत्नी शम्भु चौहान, संजू चौहान व उनकी पुत्रवधु के खिलाफ धारा 147, 323, 352, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद काफी वक्त पहले से चल रहा है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान