दु:खद खबर : देवरिया में छोटी गंडक नदी में नहाने गया व्यक्ति डूबा, ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला

Deoria News : जनपद देवरिया में छोटी गंडक नदी में नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। गांव के लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से देवरिया से गुजरात तक मातम मचा है। गांव के लोग भी गमगीन हैं।

जानकारी के मुताबिक जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के भिसवा गांव के रहने वाले गंगेश निषाद (45 वर्ष) पुत्र महंगू बुधवार की दोपहर गांव के पास से गुजर रही छोटी गंडक नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगे। बचाव के लिए उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। आसपास मौजूद लोग तुरंत नदी किनारे पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। मृतक गंगेश निषाद गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी दो शादियां हुई हैं। एक पत्नी गुजरात में और दूसरी गांव में रहती है। मृतक हाल ही में गांव आया था।

पति के मौत की खबर मिलते ही गुजरात में पत्नी उर्मिला और गांव रहने वाली दूसरी पत्नी देवंती बच्चों के साथ बेसुध रोने लगे। करीबी उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं। तरकुलवा के थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं