Deoria News : 7 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह में दम दिखाएंगे 500 से अधिक प्रतियोगी, सभी हस्तियां रहेंगी मौजूद

Deoria News : देवरिया में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में 500 से अधिक प्रतियोगी भाग लेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद इस आयोजन को लेकर आयोजक उत्साहित हैं।

इसकी जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक एवं मंदिर समिति के संस्थापक एवं वाइस प्रेसिडेंट ‘ऑपरेशन’ सतमोला ग्रुप अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि 2015 से ऐसे आयोजन होते आए हैं।

300 से अधिक गांवों से हुआ रजिस्ट्रेशन

बीच में कोरोना वायरस के चलते प्रतियोगिता 2 वर्ष से नहीं हो सकी थी। इस वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें 300 से अधिक गांवों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

7 अगस्त को होगी प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त, रविवार को सलेमपुर के ठाकुर गौरी के श्री राम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में यह प्रतियोगिता आयोजित है, जिसकी तैयारी हो चुकी है। उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी दिनों में होने वाले भव्य सम्मान समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

ये रहेंगे मौजूद 

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा, देवरिया के सभी विधानसभाओं के विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष, सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि, साहित्यकार व बुद्धिजीवी पत्रकार भाग लेंगे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान