पड़ताल : देवरिया के 3 विद्यालयों में नहीं मिला मानक के मुताबिक मिड डे मील, अध्यापक और शिक्षा मित्र मिले गायब, हुआ ये एक्शन

-सीडीओ ने 3 बीडीओ से विद्यालयों में मीनू के अनुसार भोजन एवं उसकी गुणवत्ता आदि की कराई जांच

-कमियां पाए जाने पर दिए आवश्यक निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को पूर्वान्ह 09:30 बजे समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से उनके विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यम, कम्पोजिट विद्यालयों में एमडीएम के अन्तर्गत मीनू के अनुसार भोजन एवं उसकी गुणवत्ता आदि की जांच करायी। जिसमें कमियां पायी गयीं।

ब्लॉक बरहज के प्राथमिक विद्यालय रायपुर चकलाल में प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक एवं रिंकू यादव शिक्षा मित्र अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाये गये थे, परन्तु व्यक्तिगत कार्य से चले गये थे। इस विद्यालय में तहरी चने के दाल के साथ बनायी जा रही थी, जो मीनू के अनुसार नहीं है।

कम्पोजिट विद्यालय बेलडाड, बरहज में मीनू के अनुसार तहरी बना था, परन्तु उसमें आलू एवं टमाटर नहीं डाला गया था।  

प्राथमिक विद्यालय बारामुकुन्द, भलुअनी में तहरी लकड़ी पर बाहर बनायी जा रही थी तथा परिसर के अन्दर हैण्डपम्प से बदबूदार पानी निकल रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब रहने वाले अध्यापक एवं शिक्षा मित्र का आज का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए कठोर कार्रवाई करायें।

मुख्य विकास अदिकारी ने कहा कि बीएसए मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन न बनाये जाने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। जिला पंचायत राज अधिकारी बदबूदार पानी वाले हैण्डपम्प को तत्काल ठीक करायें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं