सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम : देवरिया में 25 कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, लोकरंग में रंगा टाउनहॉल ऑडिटोरियम

-लोककला से अत्यंत समृद्ध है जनपद: एडीएम (वित्त एवं राजस्व)

-सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-अपर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Deoria News : शासन के निर्देश और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशन में आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को टाउन हॉल ऑडिटोरियम में संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम में जनपद के 25 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह एवं जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।   

दुनिया में रोशन करेंगे

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने कहा कि जनपद लोक कला की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। जिस प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं हैं, उससे सिद्ध होता है कि यहां के कलाकार लोक संस्कृति के परिरक्षण के साथ ही जनपद का नाम भी दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभाग से संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

संस्कृति विभाग को भेजा जायेगा

इसी क्रम में संस्कृति विभाग ने जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया है। यहां प्रदर्शन के आधार पर लोकनृत्य, लोकगायन, वादन आदि विधाओं के कलाकारों का चयन कर संस्कृति विभाग को भेजा जायेगा। इससे उन्हें एक बड़ा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये उपलब्ध हो सकेगा, वहीं जनपद की लोकविधा भी कलाकारों के माध्यम से प्रदेश व देश के कोने-कोने में पहुंचेगी। कलाकारों को क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इन कलाकारों ने प्रस्तुति दी

कार्यक्रम के दौरान विजेंद्र सिंह ने अपने झूमर गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दरोगा शर्मा एंड पार्टी के प्रस्तुत फरुआही लोकनृत्य ने लोक संस्कृति की समृद्धता से रूबरू कराया। शरद तिवारी ने कजरी की प्रस्तुति दी। हीरा लाल गुप्ता तथा करन मिश्रा ने भजन की प्रस्तुति दी। बलराम संगम, पिंटू कुमार चौहान, सलोनी विश्वकर्मा, स्वेता विश्वकर्मा, धीरज लाल यादव, धर्मवीर उजाला, दीपू दीवाना, मृतुन्जय लाल यादव, निजामुद्दीन, माया भारती, मनोज तिवारी, साहिल सहित विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा

जिला सूचना अधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन के तहत लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, भजन कीर्तन आदि विधाओं के प्रतिभाओं का खोज संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें आज 25 लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों व सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा।   

निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल

कार्यक्रम में डॉ ध्रुव कुमार वर्मा, डॉ चंद्रभूषण सिंह, डॉ भावना सिन्हा एवं चन्देश्वर परवाना ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। मंच का संचालन मंजू पांडेय ने किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सूचना विभाग से सोनू कुमार, प्रिंस मिश्र, अनिरुद्ध प्रसाद, अनिल मिश्र, मिठाई लाल, रमापति यादव सहित समस्त प्रतिभागी दल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान