सीडीओ ने इंटरलॉकिंग और चकरोड का लिया जायजा : अनुपस्थित कर्मियों से मांगा जवाब, वसूली भी होगी

Deoria News : मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने दो ग्राम पंचायतों का दौरा किया।

सीडीओ ने विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत बेलासपुर एवं मारकड़ा में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत बेलासपुर मे दो इण्टरलॉकिंग एवं एक चकरोड निर्माण का कार्य चल रहा था। कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये गये। चकरोड निर्माण स्थल पर सीआईबी नहीं लगाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली करना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण प्राप्त करें।

ग्राम पंचायत मरकड़ा में चल रहे चकमार्ग का निरीक्षण किया गया। तकनीकी सहायक के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। सीआईबी नहीं लगाये जाने पर सम्बन्धित से वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं