‘स्कूल चलो अभियान’ में 10 हजार बच्चों का हुआ नामांकन : डीएम ने महुआडीह ईंट-भट्ठे का किया निरीक्षण

डीएम

Deoria News : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने ‘स्कूल चलो अभियान’ (School Chalo Mission) के तहत जनपद के सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने के अभियान के तहत महुआडीह में स्थित ईंट-भट्ठे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

सोमवार की सुबह महुआडीह में स्थित ईंट-भट्ठे का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने वहां काम कर रहे अभिभावकों से बात की। उन्हें शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी श्रमिकों से अपने बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालय में कराने का निर्देश दिया।

प्रक्रिया तेज करने का आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। सभी जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसी कमान सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। ताकि शत प्रतिशत नामांकन समय से विद्यालयों में किया जा सके। राज्य सरकार बच्चों को ड्रेस, कॉपी-किताब और जूते-मोजे उपलब्ध कराती है। साथ ही उन्हें मिड-डे मील के तहत पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है।

चिह्नित किया जाए
डीएम ने बताया कि, साक्षरता प्रसार से जुड़े प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत महुआडीह स्थित ईंट-भट्ठे का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को ईंट-भट्ठे, होटल-ढाबे, मलिन बस्तियों, दुकानों जैसे ड्रॉपआउट बच्चों के संवेदनशील पॉकेट्स में चिन्हीकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए गए।

10 हजार नामांकन हुए
उन्होंने आगे कहा, “साक्षरता प्रसार से जुड़े प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “स्कूल चलो अभियान” के अतर्गत देवरिया जनपद में नवीन नामांकन के 36,305 लक्ष्य के सापेक्ष शुरुआती सात दिन में 10,190 बच्चों का नामांकन हुआ हैं l हाउस होल्ड सर्वे में अब तक 717 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इनका नामांकन समय से कराने का निर्देश दिया।” इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी भीम चन्द्र गौतम, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी