दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं और AQI कई इलाकों में 400 के पार पहुंच चुका है। हाई कोर्ट ने इसे बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक बताते हुए सर्दियों में आउटडोर खेलों पर रोक लगाने की सलाह दी है।
Delhi-NCR News – दिल्ली–एनसीआर में छाई घनी धुंध ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल बना दी है। नवंबर में ठंड तो अभी बस शुरू ही हुई है, लेकिन प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सांस लेना तक भारी महसूस हो रहा है। इलाके के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है।
स्थिति लगातार बिगड़ती देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो ग्रैप-4 लागू करना पड़ सकता है। एयर क्वालिटी को संभालने के लिए सीएक्यूएम (CAQM) पहले ही 11 नवंबर को देशभर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर चुका है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, वाहनों की आवाजाही में प्रतिबंध और कई औद्योगिक गतिविधियों को सीमित करने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उत्सर्जन को कम किया जा सके।
सर्दियों में आउटडोर स्पोर्ट्स से परहेज की सलाह
बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में कहा कि स्कूली बच्चों को नवंबर से जनवरी तक, जब प्रदूषण चरम पर होता है, आउटडोर खेलों से दूर रखना चाहिए। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने नाबालिग छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए टिप्पणी की कि अधिकारी बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में विफल रहे हैं। कोर्ट का कहना था कि स्कूलों को अपने वार्षिक स्पोर्ट्स कैलेंडर में बदलाव करना चाहिए, ताकि इन जहरीले महीनों में कोई आउटडोर गतिविधि न हो।
एक सप्ताह में ऐसे बदली हवा की गुणवत्ता
पिछले सात दिनों में दिल्ली का एक्यूआई लगातार गंभीर स्थिति में बना हुआ है। 14 नवंबर को यह लगभग 380 था, जबकि 15 नवंबर को थोड़ा कम होकर करीब 370 तक पहुंचा। लेकिन 18 नवंबर को एक्यूआई में अचानक तेज उछाल दर्ज हुआ और आंकड़ा 400 से भी ऊपर चला गया, जिससे प्रदूषण को लेकर चिंता और बढ़ गई।