Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी ने आधा दर्जन गांवों का किया दौरा, दो कर्मियों पर कार्रवाई, इस वजह से हुआ एक्शन

-सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर एवं चकरोड पर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण

-चल रहे कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश

Deoria News : अपर आयुक्त के निर्देश क्रम में “CDO Inspection Day” पर समस्त मुख्य विकास अधिकारी के मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड देवरिया सदर के गांवों का दौरा किया।

कार्य का निरीक्षण किया

सीडीओ ने सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौमुखा, बभनी बाबु बैरौना एवं सुविखर तथा विकास खण्ड भलुअनी के कुईचवर, रारबड़ी एवं बहोर धनौती मे मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर एवं चकरोड पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

मानदेय रोका गया

निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सेल देवरिया, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। विकास खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत चौमुखा, बभनी बाबु बैरौना एवं सुविखर में तैनात तकनीकी सहायक के अनुपस्थित पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी देवरिया सदर को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए एक दिन का मानदेय अदेय कर दिया जाए।

कारण बताओ नोटिस जारी

कार्य पर लगे श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य कर रहे श्रमिकों के पास कार्य के समय जॉब कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्रमिकों के जॉबकार्ड को समय-समय पर अपडेट करते रहें एवं कार्यक्रम अधिकारी भलुअनी तथा देवरिया सदर को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को पूर्ण करायें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी