New Delhi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को दिल्ली में स्थित उनके आवास पर आज श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वह आगरा पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए जनपद आगरा के निवासी विंग कमाण्डर पृथ्वी सिंह चौहान के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित उत्कृष्ट सैन्य अधिकारियों के दुःखद निधन से आहत है।
मुख्यमंत्री ने मां भारती के वीर सपूत विंग कमाण्डर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों के साथ है। प्रदेश सरकार विंग कमाण्डर चौहान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान करेगी। प्रत्येक भारतवासी अपनी पूरी संवेदना के साथ वीर सपूत के परिजनों के साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विंग कमाण्डर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक संस्था का नामकरण चौहान के नाम पर करने की भी घोषणा की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जनपद देवरिया के निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।