देवरिया में दम तोड़ रही यह योजना : नाराज सीडीओ ने सचिवों पर की कार्रवाई, अन्य को चेतावनी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने के लिए चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में की।

समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में विकास खण्ड भागलपुर में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत भागलपुर में प्रगति अत्यन्त खराब मिली।

सीडीओ ने इस ग्राम के सचिव राजेश कुमार को ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी न होने के कारण इन्हें इस ग्राम पंचायत से हटाए जाने का आदेश दिया।

विकास खण्ड बनकटा में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत अहिरौली बघेल के सचिव बृहस्पति शुक्ला एवं पिपरा उत्तर पट्टी के सचिव सुरेश प्रसाद जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित थे। जिस कारण सीडीओ ने इन दोनों ग्राम सचिवों का मार्च माह का वेतन बाधित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया।

साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में निर्माण एवं भुगतान में सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत वाले विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध शासन में पत्र प्रेषित करने की चेतावनी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की और यह निर्देश दिये कि कार्य की गति बढ़ाकर माह मार्च, 2023 में पूर्ण किये जाएं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं