BREAKING : कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाए गए डीजीपी मुकुल गोयल, नए डीजीपी की रेस में ये अफसर

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के डीजीपी मुकुल गोयल को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद से हटा दिया है। उन्हें यूपी का डीजीपी बने 11 महीने ही हुए थे। सरकार के इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

सरकार ने कहा है कि मुकुल गोयल अपने काम में रुचि नहीं ले रहे थे। जनपदीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों से उनका तालमेल बेहतर नहीं था। साथ ही उन पर लापरवाही के भी आरोप लग रहे थे। यहां तक कि महकमे के अफसरों ने भी उनके खिलाफ सीएम को शिकायत दी थी।

असफल रहे थे

सूत्रों का कहना है कि डीजीपी मीटिंग में भी कम शामिल होते थे। इसके अलावा भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने में वह नाकाम रहे। गोयल पर छुट्टी पर रहते हुए अपनी छुट्टी बढ़ाते रहे। साथ ही वह अपराध रोकने में असफल रहे। इन अनेकानेक वजहों से सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है।

इन्हें भी हटाया गया था

कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाए जाने वालों में सिर्फ मुकुल गोयल शामिल नहीं है। इससे पहले साल 2017 में जावीद अहमद को भी सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से पहले हटा दिया था। साल 2013 में अखिलेश सरकार ने अंबरीश शर्मा को डीजीपी पद से हटा दिया था। 1 साल पहले 2012 में बृजलाल को भी यूपी डीजीपी के पद से कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया था।

इन नामों पर चर्चा शुरू

मुकुल गोयल की विदाई के बाद से नए डीजीपी के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक डीजी इंटेलिजेंस डीके चौहान, डीजी टेक्निकल आरके विश्वकर्मा और डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा का नाम रेस में सबसे आगे है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी