BIG NEWS : देवरिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने लहूलुहान किया, थाने से एक किलोमीटर दूर हुआ वाकया

Deoria News : देवरिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बाद में भीड़ उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गई। बड़ी बात यह है कि थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई।

रामपुर कारखाना का है मामला
जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना (Rampur Karkhana) नगर पंचायत वार्ड में रहने वाली महिला का दूसरे वार्ड के एक युवक से प्रेम संबंध है। मोहल्ले के लोग युवक के बार-बार महिला मित्र से मिलने आने जाने से परेशान थे। उन्होंने युवक को कई बार मना किया था, लेकिन लोगों की बातों को अनसुना कर वह अपनी प्रेमिका से मिलने जाता रहा।

सरेराह पिटाई शुरू कर दी
गुरुवार की दोपहर वह अपनी महिला मित्र से मिलने फिर पहुंचा। वहां दोनों बात करने लगे। लोगों ने जब उसे बात करते देखा, तो आक्रोशित हो गए और उसकी सरेराह पिटाई शुरू कर दी। युवक जान बचाने के लिए भागकर एक दुकान में छिपा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे वहां से निकाला और जमकर पिटाई की। इस वजह से डूंगरी पांडे चक मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। युवक को गंभीर हालत में देख पिटाई कर रहे लोग उसे सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए।

फरार हुए लोग
वहां मौजूद अन्य लोग रामपुर कारखाना पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए लगातार कॉल करते रहे। लोगों का आरोप है कि महज 1 किलोमीटर दूर हुई इस घटना की दूरी को तय करने में पुलिस को 1 घंटे लग गए। इतनी देर में लोगों ने युवक को अधमरा कर काली मंदिर के पास छोड़ कर भाग गए।

चाकू बरामद हुआ
बाद में रामपुर कारखाना थाने के एसआई बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले आए। पुलिस ने बताया कि तलाशी में युवक के पास से सब्जी काटने वाला चाकू बरामद हुआ है।

पूछताछ की जाएगी
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि जानकारी मिलते ही युवक को थाने लाया गया। फिलहाल वह नशे में धुत है। होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं यह घटना स्थानीय इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ मारपीट को अवैधानिक बता रहे हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं