एक ही बॉक्स में डाले जाएंगे अध्यक्ष और सदस्य पद के मतपत्र : 585 बूथों के लिए आवंटित हुईं…

Deoria News : उप जिला निर्वाचन अधिकारी / एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि इस बार नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन-2023 में सदस्य एवं अध्यक्ष पद के मत पत्र एक ही मतपेटिका में डाले जायेंगे। एक मतपेटिका के प्रयोग के पश्चात आवश्यकतानुसार दूसरे मतपेटी का प्रयोग किया जायेगा।

तहसील के अन्तर्गत निर्धारित स्थल से 03 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी। रवानगी के दिन प्रति पोलिंग पार्टी को दो मतपेटियां उपलब्ध करानी होंगी। तहसील देवरिया सदर के लिए 314 बूथ के सापेक्ष 678 मतपेटियां दी जा रही हैं।

इसी तरह –
-सलेमपुर में 110 बूथ के सापेक्ष 270
-गौरा बरहज में 74 बूथ के सापेक्ष 178
-भाटपाररानी में 22 बूथ के सापेक्ष 54
-रुद्रपुर में 65 बूथ के सापेक्ष 155 मतपेटियां दी जा रही हैं।
इस प्रकार जनपद में कुल 585 बूथ के सापेक्ष 1335 मतपेटियां दी जा रही हैं।

अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राप्त मतपेटियों की सुरक्षा के लिए वो कर्मचारी की तैनाती कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त प्राप्त मतपेटियों को खुलवाकर जांच करा लें कि मतपेटियां आसानी से खुल व बन्द हो जाती हैं।

यदि खुलने और बन्द होने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। समस्त मतपेटियां जिला पंचायत राज अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान