एडीएम प्रशासन ने जाना ज्वाइंट एक्शन प्लान का हाल : जानें देवरिया में नशे के कारोबार पर कैसे लगेगी लगाम

Deoria News : अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यकक्ष में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के द्वारा विकसित एक युद्ध नशे के विरूद्ध ज्वाइन्ट एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।

इसमें सभी स्टेक होल्डर्स, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला ड्रग्स अथॉरिटी, आबकारी विभाग, जिला पंचायत, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।

बैठक का मुख्य विषय बच्चों को मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं के सेवन से बचाव तथा इससे होने वाले खतरे के दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार-प्रसार किये जाना, मादक पदार्थों की तस्करी एवं बच्चों में बढ़ रहें मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाये जाना, इसके लिए पोस्टर होल्डर्स एवं जागरूकता बढ़ाना, विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन कराते हुए उसे सक्रिय बनाये जाने पर सहमति बनी।

साथ ही दवा की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाना तथा इससे जुडे कानूनों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना रहा। मादक पदार्थों से जुडे सम्बंधित कानून जैसे एनडीपीएस एक्ट 1985, दी नार्कोटिक्स ड्रग्स एण्ड फिजियो थैरेपिक सब्सटैन्स, कोटपा एक्ट 2003, सीगरेट एवं ओदर टोबैटो प्रोडक्ट, ड्रग्स एवं कासमेटिक्स एक्ट 1940 इत्यादि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला औषधी निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू डीजे सिंह एवं संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान