25 नवंबर को देवरिया में रहेगा सार्वजनिक अवकाश : छुट्टी की तिथियों में हुआ बदलाव

Deoria News : अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। शासन ने अब 24 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर, 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

पूर्व घोषणा के अनुसार 24 नवंबर को अवकाश निर्धारित था, लेकिन शासन स्तर पर पुनर्विचार के बाद आदेश संशोधित किया गया है। अब यह अवकाश कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत 25 नवंबर को प्रभावी होगा।

27 नवम्बर को होगी जज परिसर में बने नए पोख्ता कैंटीन की नीलामी
अध्यक्ष नीलामी समिति, जजी देवरिया, रवि यादव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं जनपद न्यायाधीश के निर्देशों के अनुपालन में न्यायालय परिसर के उत्तर दिशा में स्थित नव निर्मित पोख्ता कैंटीन की नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 27 नवम्बर, 2025 को अपराह्न 4.30 बजे दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार में नीलामी समिति की देखरेख में सम्पन्न की जाएगी।

अध्यक्ष नीलामी समिति ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

किसानों को 50% अनुदान पर मिलेगा रबी फसल का बीज, 30 नवंबर तक मिलेगा लाभ
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी वर्ष 2025–26 के लिए कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा गेहूं, चना, मटर, मसूर तथा राई/ सरसों का बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बीज वितरण की प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।

बीज वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए किसान अपना आधार कार्ड तथा खतौनी की छायाप्रति साथ में लेकर अपने संबंधित विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर संपर्क कर समय पर बीज प्राप्त करें।

उन्होंने किसानों से अपील की कि अंतिम तिथि से पहले बीज अवश्य प्राप्त कर लें जिससे रबी फसल की समय से बुवाई सुनिश्चित हो सके।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…