जिलाधिकारी ने सहोदर पट्टी में सुनीं जनसमस्याएं : ग्रामीणों को दिलाया ये भरोसा, पात्रों को बांटे प्रमाणपत्र

Deoria News : देसही देवरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत सहोदर पट्टी में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपाल के दौरान राजस्व, आवास, पेंशन, राशन समेत विभिन्न जनसमस्याओं से संबंधित प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए। जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थनापत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए थे, जिनका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं योजनाओं का लाभ भी वितरित किया गया। चौपाल कार्यक्रम में अन्नप्राशन एवं गोदभराई संस्कार भी संपन्न हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि “चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को सरकारी सुविधाएं शीघ्र और सरलता से मिल सकें।” उन्होंने निर्देश दिया कि चौपाल में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी के परिजन को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

चौपाल से पूर्व जिलाधिकारी ने आजाद चौराहा स्थित शहीद सोना सोनार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर श्रुति शर्मा के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…