अच्छी खबर : पूर्वांचल में बनेगी वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बॉलीवुड निर्माता ने सीएम को दिया प्रपोजल

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर फिल्म निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया ने भेंट की।

मुलाकात के दौरान केसी बोकाड़िया ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। इससे राज्य में फिल्म निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं।

पूर्वांचल में खुलेगा सेंटर
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एक फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करना चाहते हैं। यह संस्थान जनपद वाराणसी अथवा जनपद सोनभद्र में विकसित किया जा सकता है।

फिल्में बन रहीं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। फलस्वरूप प्रदेश में कई फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म निर्माण किया जा रहा है।

फिल्म सिटी बन रही है
उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है।

पूरी मदद करेगी सरकार
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बोकाड़िया के प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट विकास के प्रयासों में हर सम्भव सहयोग करेगी।

Related posts

सीएम योगी ने संगम नगरी में तैयारियों को परखा: अधिकारियों की सराहना की, दिए ये आदेश

भाजपा किसान मोर्चा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री को बताया प्रणेता

देवरिया में कोर्ट अवकाश का इस साल का कैलेंडर जारी: इन तिथियों को बंद रहेंगे न्यायालय