जिला एकीकरण समिति की बैठक में देवरिया के ‘आइंस्टीन’ का हुआ सम्मान : सीडीओ और गिरीश तिवारी ने दी शुभकामनाएं

Deoria News : जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन के गाँधी सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव व एकीकरण समिति के सदस्यों ने हिस्सा। समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। जिला एकीकरण समिति ने जनपद के होनहार बच्चे मोहम्मद सारीन खान का सम्मान किया गया।

सारीन खान, कक्षा-8 के छात्र हैं, जिनका जन्म विकास खण्ड देहसी देवरिया के अवरहीं हरैया ग्राम में हुआ है। इन्हें आइंस्टीन ऑफ इण्डिया जैसे महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हों, ऐसी मंगलकामना की।

अध्यक्ष ने बताया कि जिला एकीकरण समिति देवरिया में अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर रही है। सारीन खान को शुभकामनाएं देते हुए बैठक का समापन किया गया।

पार्कों में सिखाया जाएगा योग
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव आयुष अनुभाग ने जन सामान्य को स्वस्थ्य रखने एवं उनके स्वास्थ्य को उत्तम रखने के उद्देश्य से अहम आदेश दिए हैं।

इसके मुताबिक जनपद के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के स्वामित्वाधीन पार्कों में प्रतिदिन 2 चरणों में ग्रीष्मकाल में (अप्रैल से सितम्बर) प्रातः काल 06:15 से 07:00 बजे तक एवं 07:15 से 08 बजे तक तथा शीतकाल में (अक्टूबर से मार्च) प्रातः काल 07:15 से 08:00 बजे तक एवं 08:15 से 09:00 बजे तक योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास कराया जाएगा।

साथ ही पार्कों में आयुष विधा (आयुर्वेद, यूनानी एवं होमियोपैथी) के विशेषज्ञ द्वारा ग्रीष्मकाल में परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके सफल संचालन / प्रगति की समीक्षा के लिए शासन से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित संचालन समिति की प्रत्येक माह बैठक के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके अनुपालन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 02 मार्च को अपराह्न 01 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैठक आयोजित की गई है तथा सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गई है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी