Video : अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार दूसरे दिन देवरिया में बवाल, युवाओं ने सड़क और रेलवे ट्रैक बाधित किया

Deoria News : भारतीय सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन भी देश में युवक सड़कों पर है। देवरिया में सुभाष चौक पर हजारों की संख्या में युवा अग्निपथ योजना की वापसी की मांग कर रहे हैं। एहतियात बरतते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) खुद मौके पर मौजूद हैं।

दरअसल भारत सरकार ने भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत सेना के सभी फॉर्मेट में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। 2 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इसका ऐलान किया था। इसके बाद से ही युवा सड़कों पर है।

विरोध किया

गुरुवार को देश के करीब दर्जनभर राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि में जमकर बवाल हुआ। बिहार का छपरा जिले में युवाओं ने ट्रेन को आग लगा दी। सड़कों पर खूब तोड़फोड़ की गई। बिहार के कई जिलों में अशांति बनी रही। यूपी के भी कई जनपदों में युवाओं ने प्रदर्शन किया।

रेलवे ट्रैक बाधित किया

अग्निपथ योजना के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन भी पूरे देश भर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। देवरिया में सुभाष चौक पर हजारों की संख्या में युवा जमा हैं। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बात कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। लेकिन युवा अपनी मांग पर अड़े हैं। शहर में भारी जाम लगा हुआ है। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। उन्हें ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया है।

पहले की प्रक्रिया जारी रहे

युवाओं का कहना है कि सरकार अग्निपथ भर्ती योजना को वापस ले और पहले की तरह सेना में युवाओं की भर्ती की जाए। साथ ही 2 साल से बंद पड़ी भर्तियों को चालू किया जाए। गुरुवार को भी देवरिया के सुभाष चौक और तरकुलवा थाना क्षेत्र समेत कई जगहों पर युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया था।

सड़कें बाधित रहीं

जनपद को जोड़ने वाली कई सड़कें कई घंटों तक बाधित रहीं। हालांकि कहीं से तोड़फोड़ की कोई बात सामने नहीं आई। आज फिर जनपद के युवा सड़कों पर है। प्रदर्शन की वजह से देवरिया में जाम के हालात बने हुए हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों और यातायात को व्यवस्थित बनाने में जुटी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी