देवरिया : युवक ने मुख्यमंत्री योगी से की सड़क पर मवेशी बांधने की शिकायत, पुलिस ने लिया एक्शन

युवक ने सड़क पर मवेशी बांधने की शिकायत सीएम योगी से की

Deoria News : पालतू मवेशियों और आवारा पशुओं के सड़कों पर खुले घूमने की घटना सामान्य है। लेकिन देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क पर पालतू मवेशियों को बांधने की शिकायत एक निवासी ने यूपी पुलिस (UP Police), जिलाधिकारी देवरिया (DM Deoria), उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से की है।

देवरिया के बरहज से सटे पचौहां गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा लिखी है। उन्होंने लिखा है कि उनके गांव में लोग सड़क पर ही पालतू मवेशियों को बांध रहे हैं। इससे गांव के साथ-साथ बाहरी राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही है।

प्रभारी निरीक्षक को मिली जिम्मेदारी

उन्होंने निवेदन करते हुए कहा है कि इन सभी लोगों से सड़क पर से मवेशी हटाने के आदेश दिए जाएं। यूपी पुलिस ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए देवरिया पुलिस को रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक, बरहज को निर्देशित किया गया है।

रोजाना हादसे होते हैं

देश में आवारा पशुओं, पालतू मवेशियों का सड़कों पर खुले घूमना आम बात है। इस वजह से रोजाना हादसे भी होते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़कों से इन आवारा पशुओं और किसानों की फसल को बचाने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है।

गो-अभ्यारण्य की स्थापना हो
बीते दिनों सीएम ने कहा कि पशु स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण को बढ़ावा देने के साथ ही पशुधन से प्राप्त होने वाले उत्पादों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जानी चाहिए। यह रोजगार सृजन और किसानों की आय वृद्धि में भी सहायक है। निराश्रित गो-आश्रय स्थलों को स्वावलम्बी बनाने के लिए अगले 100 दिनों में गो-अभ्यारण्य की स्थापना की जाए।

आश्रय स्थल तैयार हों

उन्होंने कहा कि अगले 100 दिन में पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर 50,000 निराश्रित गोवंश को आश्रय दिलाया जाए। 6 माह के भीतर 1,00,000 निराश्रित गोवंश के लिए व्यवस्थित आश्रय स्थल तैयार कराए जाएं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी