दुःखद : एमएलए कमलेश शुक्ल की छोटी पुत्रवधु की मौत, उत्तराखंड में हुआ हादसा

Deoria News : देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा (Rampur Karkhana Constituency) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कमलेश शुक्ल (MLA Kamlesh Shukla) की सबसे छोटी पुत्रवधु की करंट लगने से मृत्यु हो गई। घटना उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के किच्छा में हुई। दरअसल उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। हर तरफ बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात जलभराव के दौरान उन्हें करंट लगा।

छोटी पुत्रवधू के देहांत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब दुनिया में नहीं रहीं। करीबी, रिश्तेदार और सगे-संबंधी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। कमलेश शुक्ला रामपुर कारखाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ल ने बताया कि उनके चचरे भाई कमलेश शुक्ला उत्तर प्रदेश के देवरिया में बसे हुए हैं और वह रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा के एमएलए हैं। परिवार के सभी लोग यहीं रहते हैं। सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद शुक्ला फार्म में भी पानी भर गया।

इस दौरान उनकी पुत्रवधू 35 साल की कंचन पत्नी अनूप शुक्ला बिजली का स्विच बंद करने लगीं। इससे कंचन को करेंट लग गया और उनकी मौत हो गई। किच्छा के एमएलए राजेश शुक्ला ने बताया कि शुक्ला फार्म में जलभराव और करेंट से पुत्रवधु की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन है। तीनपानी स्थित अस्पताल ने नहर पर कब्जा कर इसका रुख मोड़ दिया है। इससे लगातार हो रही बारिश में पानी निकासी नहीं हो रहा है। इससे उनके व अन्य परिवार के घरों में पानी घुस आया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं