बड़ी खबर : करोड़ों किसानों को मिला एक और मौका, सरकार ने घोषणा पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

CM Yogi Adityanath

गन्ना किसानों की सुविधा के लिए घोषणा-पत्र भरने की अन्तिम तिथि बढ़ी

15 अक्टूबर, 2021 से बढ़ाकर 30 अक्टूबर, 2021 किया गया
अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा संचालित नहीं हो सकेगा

Uttar Pradesh : प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा, किसानों की संख्या एवं सुझावों के लिए ईआरपी की वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की अन्तिम तिथि को 15 अक्टूबर, 2021 से बढ़ाकर 30 अक्टूबर, 2021 कर दिया गया है। सरकार ने तिथि बढ़ा कर गन्ना किसानों को अन्तिम अवसर प्रदान किया है।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पूर्व में ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गयी थी। परन्तु अन्तिम तिथियों में रामनवमी एवं दशहरा आदि के अवकाश होने के कारण कुछ कृषक घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये। इन कृषकों की सुविधा एवं विभाग के टोल-फ्री नम्बर पर गन्ना किसानों के किये जा रहे अनुरोध को देखते हुए घोषणा-पत्र भरने के लिए अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आखिरी तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आसन्न पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना किसान सुविधा पूर्वक अपने घोषणा-पत्र ऑनलाइन भर रहे हैं। गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दशा में इस अन्तिम अवसर का लाभ लेते हुए आसन्न पेराई सत्र 2021-22 के लिए 30 अक्टूबर, 2021 तक घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाना सम्भव नहीं होगा। अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा संचालित नहीं हो सकेगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं