इन वजहों से बढ़ रही किडनी मरीजों की संख्या : आरोग्य भारती ने बताए बचाव के उपाय

Deoria News : आरोग्य भारती देवरिया के तत्वावधान में विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2023) के अवसर पर ग्राम सिंगही में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

विश्व किडनी दिवस का मकसद किडनी संबंधी रोगों के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाना और बीमारी का निदान करना है। आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप के चलते किडनी रोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

लोगों के इस पर ध्यान न देने की वजह से बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है। जिससे किडनी रोगों के वजह से मृतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज हो जाए, तो इसके गंभीर परिणाम से बचा जा सकता है। किडनी रोगों से बचने के लिए अपने रक्तचाप और मधुमेह पर नियंत्रण रखें और अत्यधिक पेन किलर के सेवन से बचें। किडनी रोगों में आयुर्वेदिक इलाज में नीरी, पुनर्नवा मंडूर, पुनर्नवारिष्ट आदि का सेवन लाभप्रद है।

किडनी रोगों से बचने के लिए इसके विशेषज्ञ चिकित्सकों से दिखाएं। लक्षण दिखाई देने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक और नजदीकी जिला चिकित्सालय पर संपर्क करें, इधर-उधर के इलाज में न पड़ें। कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती के पंकज कुमार ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत तिवारी, विनय कुमार, रामबली, अंजलि, पूनम, डॉ संजय कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ केसी पांडेय, डॉ निहारिका तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं