विकास एजेंडा रैंकिंग में देवरिया यूपी में अव्वल : इन दो अधिकारियों की बदौलत मिली उपलब्धि

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने बताया है कि जिलाधिकारी जेपी सिंह के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी के नियमित अनुश्रवण से माह जनवरी, 2023 की रैकिंग में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

बताते चलें कि उप्र सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम की रैकिंग शासन स्तर पर प्रतिमाह जारी की जाती है। पिछले साल जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के जनपद में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रशासनिक कार्यों में समय और गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

फिलहाल जनपद में कुल 73 कार्यक्रम संचालित हैं, जिसमें 62 कार्यक्रमों में “A” श्रेणी प्राप्त हुई है, 11 कार्यक्रम जनपद में लागू नहीं हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में गत माहों में जनपद मण्डल में प्रथम स्थान पर रहा है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने योजनाओं का पर्याप्त अनुश्रवण करते हुये वेबसाइट http://upkkv.in/Default.aspx पर प्रगति अपडेट कराना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी माह फरवरी व मार्च, 2023 में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी