यूपी : सीएम योगी ने पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एससी वर्मा समेत इन हस्तियों को किया सम्मानित

Uttar Pradesh : भाजपा के कद्दावर नेता स्व लालजी टण्डन के जन्म दिवस पर मंगलवार, 12 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर में लालजी टण्डन फाउण्डेशन के तत्वावधान में भजन संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एससी वर्मा, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ मंसूर हसन एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री डॉ विद्याबिन्दु सिंह को ‘लालजी टण्डन शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया।

इन संस्थाओं को किया सम्मानित
उन्होंने सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल एवं सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरिमोहन वाजपेयी ‘माधव’ को ‘लालजी टण्डन कला संस्कृति पुरस्कार’ प्रदान किया। सीएम योगी ने सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं-उम्मीद, एक कोशिश ऐसी भी, स्वच्छ पर्यावरण प्रोत्साहन आन्दोलन सेना एवं पावर विंग फाउण्डेशन को ‘लालजी टण्डन सामाजिक सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इसके अलावा, सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा को भी सम्मानित किया।

उत्तम प्रदेश बना यूपी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्व लालजी टण्डन के सपनों को जमीन पर फलीभूत करना होगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। लालजी टण्डन फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि विगत 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।

ये मंत्री और अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, पूर्व मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, राज्य सभा सांसद संजय सेठ, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं लालजी टण्डन फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी