जरूरी खबर : यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी किया, जानें कितना महंगा हुआ सफर

Purvanchal Expressway

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल कलेक्शन का कार्य होगा शुरु

लखनऊ से गाजीपुर तक पड़ेंगे दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा

एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी देना होगा टोल टैक्स

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट रहेगी जारी

Uttar Pradesh : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर सफर अब महंगा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर 1 मई, 2022 से टोल कलेक्शन का कार्य शुरु किया जाना है।

यूपीडा ने विभिन्न वाहनों के लिए टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों के लिए वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं।

इसमें –

  • कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपए
  • हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपए
  • बस या ट्रक के लिए 2145 रुपए
  • भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपए तथा
  • विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रूपये होगी।

12 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहेंगे
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन तथा 6 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है।

सुरक्षा सुनिश्चित होगी
राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं