यूपी : इस साल मदिरा से 42 हजार करोड़ कमाएगी सरकार, जानें आबकारी मंत्री का पूरा प्लान

बैठक करते आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल

Uttar Pradesh : आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (Minister of State for Excise and Prohibition) नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने सर्किट हाउस, अयोध्या में आबकारी विभाग की समीक्षा की।

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि विभाग का राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एवं अवैध मदिरा परिवहन पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। जिस क्षेत्र में अवैध शराब बनाई एवं बिक्री की जा रही है, वहां के जिला आबकारी इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

100 दिन की कार्ययोजना बनाएं

आबकारी मंत्री ने कहा कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेशानुसार 100 दिन की कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जो राजस्व लक्ष्य रखा गया है, उसे प्राप्त करें।

42 हजार करोड़ का टारगेट है

मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायतें बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। ईमानदारी से कार्य करें, मेरा सपोर्ट हमेशा आप लोगों के साथ है। इस फाइनेंशियल ईयर में विभाग का राजस्व लक्ष्य 42.5 हजार करोड़ का है।

लक्ष्य हासिल करें

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि विभाग के सभी लोग मिलकर ईमानदारी से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जनरेट कर सीएम के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं