Deoria News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के छठे चरण से पहले पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। 1 मार्च को उनका देवरिया में कार्यक्रम है और वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन पीएम पड़ोसी जिले बलिया में भी मतदाताओं को रिझायेंगे।
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पीएम गोरखपुर क्षेत्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 27 फरवरी को वह बस्ती, 28 फरवरी को महाराजगंज और 1 मार्च को देवरिया तथा बलिया के लोगों से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को बस्ती से ही मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसे वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा।
10 जिलों में होगा मतदान
पूर्वांचल के 10 जनपदों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, देवरिया और बलिया में यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।
1 मार्च को आएंगे
27 फरवरी को बस्ती की जनसभा में पीएम बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। गोरखपुर मंडल में भी उनके दो कार्यक्रम हैं। 28 फरवरी को महाराजगंज, 1 मार्च को देवरिया में कार्यक्रम होगा।
दो जिलों में है कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक देवरिया की जनसभा को संबोधित करने के बाद वह पड़ोसी जिले बलिया जाएंगे। अगर समयाभाव हुआ, तो बलिया की जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। पीएम की अगवानी को लेकर देवरिया भाजपा उत्साह में है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।