Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 (UP Assembly Election-2022) के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से रविवार तक कुल 85,54,068 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।
इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 64,15,366 एवं निजी स्थानों से 21,38,702 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 4,44,410 पोस्टर के 28,25,219 बैनर के 20,82,021 तथा 10,63,716 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,94,940 पोस्टर के 9,50,535 बैनर के 6,11,712 तथा 3,81,515 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
55 करोड़ कैश बरामद हुआ
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 55.01 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 10.25 करोड़ रुपये का कैश 6 फरवरी को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग ने अब तक 31.06 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 10,94,070 लीटर मदिरा जब्त की है।
ड्रग्स जब्त किया गया
इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 31.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 9583 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 6.26 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 19.22 किग्रा ड्रग्स रविवार को जब्त किया गया।