UP Board Result 2022: इसी हफ्ते जारी होगा यूपी बोर्ड का परिणाम! जानें बोर्ड की तैयारी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द जारी होने वाले हैं। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने रिजल्ट प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। छात्रों के अंकों का टेबुलेशन शुरू हो गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इसी सप्‍ताह यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम घोष‍ित किए जा सकते हैं।

48 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

परीक्षार्थी यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में करीब 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें से 27.8 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 24.1 लाख छात्र कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।

29 मई तक जारी हो सकता है

यूपी बोर्ड ने हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक यूपी माध्‍यमिक श‍िक्षा पर‍िषद, यूपीएमएसपी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करने की तारीख घोष‍ित कर दे। सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड परिणाम 29 मई 2022 तक जारी किया जाएगा।

दो पारियों में हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की थी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजकर बजकर 15 मिनट तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चली थी। इन दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर कुल 48 लाख छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी