शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान : विपक्ष को याद दिलाई जिम्मेदारी

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत साढ़े छः वर्षों से उत्तर प्रदेश विधानमण्डल ने अपनी कार्यवाही को सुचारू तथा गरिमापूर्ण तरीके से संचालित करके संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को पुष्ट करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। आज से विधान मण्डल का शीतकालीन सत्र प्रारम्भ हो रहा है। इसमें अनुपूरक बजट के साथ ही, लम्बित विधायी कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को विधान मण्डल का सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व, विधान भवन में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े छः वर्षों में उत्तर प्रदेश विधानमण्डल की कार्यवाही लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए तथा संवाद एवं परिसंवाद को पुष्ट करते हुए आगे बढ़ी है। यह लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना है। उत्तर प्रदेश विधानमण्डल में जनसमस्याओं से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा तथा उनके निस्तारण के कार्य अच्छे तरीके से हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमण्डल वर्तमान में अपने गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए चर्चा में है। इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्तापक्ष के साथ ही, विपक्ष की भी है। हम सभी सदन की गरिमा को बनाए रखने, सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने एवं जनहित के मुद्दों को सदन में रखने में अपना योगदान दें। सरकार जनहित, विकास, लोकतंत्र सहित उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं